गढ़वा, जुलाई 26 -- गढ़वा। पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने जिलांतर्गत सभी थाना/ओपी में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों और चौकीदारों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से लेने का निर्देश दिया है, ताकि आपातकाल और सड़क दुर्घटना के दौरान तात्कालिक रूप से जरूरतमंदों का प्राथमिक उपचार कर जीवन रक्षा की जा सके। शनिवार को डंडा थाना परिसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक के द्वारा थाना परिसर में ही सभी पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों, चौकीदारों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया। उस दौरान फर्स्ट एड किट बॉक्स में उपलब्ध सभी दवाइयों और अन्य उपकरणों के उपयोग के बारे में जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...