सिमडेगा, अगस्त 25 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। विधायक भूषण बाड़ा ने विधानसभा सत्र के माध्यम से जिले के अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति कराने की मांग की है। साथ ही प्रत्येक पीएचसी और सीएचसी में अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे जांच की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। सत्र के माध्यम से विधायक ने सरकार से पूछा है कि क्या जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी, पीएचएससी में चिकित्सक, विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी एवं आईसीयू की अनुपलब्धता एवं आधुनिक मशीनों की कोई व्यवस्था नहीं रहने से चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है। इस कारण गर्भवती महिलाएं, गंभीर रोगी एवं बच्चों को इलाज कराने में भारी परेशानी हो रही है। इस पर सरकार द्वारा बताया गया कि सदर अस्पताल में पीआईसीयू वार्ड, एसएनसीयू वार्ड संचालित है। सदर अस्पताल में ओटी भी संचालित है। जहां गर्भवती महिलाओं का सम...