मिर्जापुर, जनवरी 28 -- मिर्जापुर। डीएम पवन कुमार गंगवार ने मंगलवार को सभी पीएचसी-सीएचसी पर चिकित्सकों की शत प्रतिशत उपस्थिति का निर्देश दिए। कहाकि इसमें लापरवाही बरतने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। वे कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति व आयुष समिति की बैठक ले रहे थे। उन्होने कहाकि प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवा की उपलब्ध रहे। एमओआईसी व स्टोर इंचार्ज यह ध्यान दे कि कोई डेटस्पाइर दवा न रहें। उन्होने एचआईवी की जांच तथा नसबन्दी के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने की हिदायत दी। कहाकि जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों को समय से भुगतान किया जाए। डीएम ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, एनबीएसयू, एनएनसीयू जिला महिला चिकित्सालय, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन, राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम, कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, इम...