कोडरमा, दिसम्बर 26 -- कोडरमा। सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने जिला के सभी पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग जिला प्रशाासन से किया है. उन्होंने कहा कि बिहार की सीमा पर अवस्थित होने के कारण कोडरमा जिला के पिकनिक स्थलों पर स्थानीय लोगों के अलावा राज्य के अन्य जिलों व राज्य के बाहर से नववर्ष पर दिसंबर के अंतिम सप्ताह से नए साल की शुरूआत में बड़ी संख्या में लोग पिकनिक स्पॉट पर अपने पूरे परिवार के साथ पिकनिक मनाने यहां पहुंचते हैं. नए साल पर पर्यटन स्थलों में सिर्फ तिलैया डैम में ही कुछ सुरक्षा के इंतजाम रहता है. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के अन्य उपायों पर काम नहीं किया जाता है.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...