गिरडीह, जून 20 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला दंडाधिकारी सह डीसी रामनिवास यादव ने गुरुवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में कृषि विभाग (कृषि, आत्मा, उद्यान), मत्स्य, पशुपालन, गव्य विकास, सहकारिता विभाग एवं भूमि संरक्षण विभाग की मासिक समीक्षा बैठक हुई। जिसमें उन्होंने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए धरती आबा जनजातीय ग्रामीण उत्कर्ष अभियान की कार्य योजना का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया। मत्स्य के अंतर्गत वेद व्यास आवास योजना, तालाब जलाशय, समेकित मत्स्य पालन एवं राजस्व वसूली तथा भूमि संरक्षण के अंतर्गत तालाब जीर्णोद्धार, परकोलेशन टैंक, डीप बोरिंग पशुपालन विभाग के अंतर्गत पशुधन योजना आदि की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने ज्यादा से ज्यादा ...