बांका, जून 27 -- बांका। एक संवाददाता भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा बिहार राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण पर दिये गए निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, बांका द्वारा बताया गया कि पुनरीक्षण आयोग द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों और समय-सारणी के अनुसार आयोजित किया जाएगा। इस गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हों ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो और मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश कि घर-घर गणना से संबंधित प्रक्रिया, बी०एल०ओ० प्रत्येक घर जाकर पहले से भरे हुए एन्यूमरेशन फॉर्म (दो प्रतियों में) वितरित करेंगे और...