नवादा, जून 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 से संबंधित जानकारी देने के लिए जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने प्रेस वार्ता की। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के निमित्त जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निदेशानुसार दिनांक 01 जुलाई 2025 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 का कार्यक्रम जारी है। कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो और मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे, इस पर जोर रहने की बात उन्होंने कही। वर्तमान में तेजी से हो रहा शहरीकरण, लगातार होने वाला प्रवासन, नए युवाओं का 18 वर्ष की आयु पूरी कर मतदाता बनने की पात्रता प्राप्त करना, मृत्यु क...