संतकबीरनगर, फरवरी 16 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत चल रहे आवास प्लस सर्वेक्षण सूची में सभी पात्रों को आवास प्लस सूची में शामिल किया जाए। इसमें लापरवाही न की जाए। यह सरकार का विशेष लक्ष्य है। वे अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का संकल्प है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हर पात्र परिवार तक पहुंचे। सबसे लिए घर का सपना साकार हो सके। इसके लिए सर्वे तेजी से चल रहा है। सर्वे को लेकर कुछ जगहों से शिकायतें आ रही हैं, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी सर्वेयर सुनिश्चित करें कि गांवों में कोई भी अपात्र इस सूची में शामिल न होने पाए और सभी पात्रों को शत प्रतिशत शामिल किया जाए। सीडीओ जयकेश त्रिपाठी ने कहा कि स...