दरभंगा, मई 28 -- दरभंगा। दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए बुधवार को शहर के 28 केंद्रों पर आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड) की तैयारियों को लेकर मंगलवार को लनामिवि मुख्यालय में बैठक हुई। विवि के नोडल पदाधिकारी सह कुलसचिव डॉ. दिव्या रानी हंसदा ने बैठक में पर्यवेक्षकों को परीक्षा को लेकर कई जरूरी निर्देश दिए। शहर में बनाए गए सभी 28 केंद्रों पर विवि पर्यवेक्षकों की तैनाती रहेगी। पर्यवेक्षकों को पूर्वाह्न 8:30 बजे अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने का निर्देश दिया गया। पर्यवेक्षक परीक्षा सामग्री सील हो जाने के बाद ही परीक्षा केंद्र छोड़ेंगे। डॉ. हंसदा ने कहा कि स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने में विवि पर्यवेक्षकों की महती भूमिका है। परीक्षा के तकनीकी पक्ष एवं विवि पर...