छपरा, नवम्बर 13 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित बाजार समिति परिसर में होने वाली मतगणना की जिला व पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। वरीय अधिकारियों से लेकर मतगणनाकर्मियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। गुरुवार की इसका पूर्वाभ्यास भी कराया गया। मतगणना के अवसर पर मतगणना केंद्र , उसके बाहर विधि व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर व पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने गुरुवार को सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफ़िंग की। बताया गया कि मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू है। मतगणना परिसर के बाहरी रिंग की सुरक्षा जिला पुलिस बल के जिम्मे है। मध्य रिंग की सुरक्षा की जिम्मेदारी बी-सैप के पास रहेगी। अंदर की सुरक्षा अद्र्ध सैनिक बलों के पास है। सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट रूप स...