रांची, सितम्बर 20 -- खूंटी, संवाददाता। दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से मनाने के लिए खूंटी थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरूण रजक ने की, जबकि थाना प्रभारी मोहन कुमार ने संचालन किया। बैठक में शहर के 14 पूजा पंडालों के प्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। एसडीपीओ वरूण रजक ने सभी पंडाल प्रतिनिधियों से कहा कि दुर्गा पूजा आपसी सौहार्द और शक्ति की पूजा है। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक पंडाल पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार पूजा संपन्न करे और अन्य समाज की भावनाओं का ध्यान रखा जाए। प्रशासन की ओर से सभी पंडालों को सुरक्षा और सहयोग प्रदान किया जाएगा। पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश: थाना प्रभारी मोहन कुमार ने बैठक में पंडाल और वॉ...