पलामू, जून 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू उपायुक्त समीरा एस ने सभी पंचायत भवनों में इंटरनेट की पर्याप्त सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया है। पलामू समाहरणालय में बुधवार को डीईजीएस, ई-ऑफिस, यूआईडीएआई, एनआईसी, आधार संबंधी समीक्षा करते हुए उन्होंने अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। साथ ही सभी सीएसपी को सक्रीय करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रणवीर सिंह ने उक्त विषयों पर एक-एक कर अद्यतन प्रगति को समझने का प्रयास किया। समीक्षा के क्रम में कुछ पंचायतों में नेट कनेक्टिविटी नहीं होने की बात सामने आई। उपायुक्त ने सभी पंचायत भवनों में इंटरनेट की पर्याप्त सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बगैर इंटरनेट कनेक्टिविटी के कोई पंचायत न रहे यह सुनिश्चित होना चाहिए। साथ ही प्रत्येक पंचायत में वीएल...