पाकुड़, नवम्बर 18 -- महेशपुर। प्रखंड पंचायत प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में मंगलवार को बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव ने 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाले आपके योजना-आपके सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर सभी विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि कर्मी, मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक के साथ बैठक की। बैठक में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर सभी विभागों सभी पंचायतों में अपने-अपने स्टॉल लगाने का निर्देश दिया। साथ ही सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों को इसके लिए प्रचार-प्रसार तथा तैयारी करने में अपनी-अपनी भूमिका का निर्वहन करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर एमओ फकरे आजम, सीडीपीओ नीलू कुमारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार किस्कू सहित सभी विभागों के अधिकारी,...