मधेपुरा, सितम्बर 13 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बहुउद्देशीय सभागार भवन में शुक्रवार को बीससूत्री की बैठक अध्यक्ष संजय गांधी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में क्षेत्रीय विधायक चंद्रहास चौपाल भी उपस्थित रहे। बैठक में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह ने प्रखंड के सभी पंचायत में संचालित नलजल योजना के ऑपरेटर को डेढ़ वर्ष से वेतन भुगतान करने के पूर्व की बैठक में लिए गए प्रस्ताव की चर्चा की। समीक्षा में पीएचडी विभाग जेई दिलीप कुमार ने भुगतान के मामले में संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जेई द्वारा भुगतान नहीं किए गए मामले को लेकर जिला के वरीय पदाधिकारी को पत्र सौंपने संबंधित प्रस्ताव लिया गया। बीस सूत्री अध्यक्ष संजय कुमार गांधी ने पंचायत स्तर पर कार्यरत स्वच्छता कर्मियों का वेतन भुगतान करने का प्रस्ताव दिया। राज...