गिरडीह, जुलाई 5 -- गिरिडीह। जिला मुखिया संघ की बैठक शुक्रवार को परसाटांड़ पंचायत सचिवालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष भागीरथ मंडल ने की। बैठक में वर्ष 2024 -25 में बकाया 15वीं वित्त की राशि सभी पंचायत को शीघ्र आवंटित करने और पंचम राज्य वित्त आयोग की राशि भी अतिशीघ्र आवंटित करने की मांग की गई। जनप्रतिनिधियों को मानदेय सम्मानजनक करने, दुर्घटना बीमा योजना लागू करने, अबुआ आवास के निमित्त स्वीकृत लाभकों की राशि शीघ्र भुगतान करने और आवास का लाभ देने में ग्राम सभा के प्राथमिकता सूची को मान्यता देने की भी मांग की गई। बताया गया कि झारखंड सरकार के अपर सचिव पंचायती राज विभाग के पत्रांक में प्रदेश मुखिया संघ को दिए गए लिखित आश्वासन को शीघ्र पूरा करने की मांग के समर्थन में सभी प्रखंडों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन होगा। इसके उपरांत जिला स्तर...