घाटशिला, नवम्बर 6 -- मुसाबनी, संवाददाता। पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि सभी निष्ठा के साथ कार्य करें, चुनाव काफी नजदीक है। उन्होंने राज्य सरकार पर भी कई हमले किए, उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर कहीं कुछ नहीं दिखता। मंत्री नेता घूम रहे हैं, इस चुनाव में बाबूलाल सोरेन को अपना समर्थन देकर मौजूदा सरकार को सबक सिखाएं। उन्होंने यह बातें मुसाबनी में बैठक के दौरान यह बातें कहीं। उन्होंने कहा विधानसभा उपचुनाव में सभी ने पूरी ताकत झोंक दी है। मालूम हो कि भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के समर्थन में उनके पिता व भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने दिन-रात एक कर दिया है, बुधवार को उन्होंने मुसाबनी में एक झोपड़ी होटल में बैठक की। इस दौरान दिन के भोजन में दाल-भात खाया, उनके समर्थकों ने भी खा पीकर अपनी भूख मिटायी, जिसके बाद यह काफिला ...