लखनऊ, नवम्बर 17 -- -राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में राजभवन, लखनऊ में विभिन्न राज्य विश्वविद्यालयों में निर्माणाधीन एवं लंबित भवन परियोजनाओं की प्रगति की उच्च स्तरीय विस्तृत समीक्षा बैठक संपन्न -बैठक में भारत सरकार की केन्द्र प्रायोजित योजना, पीएम उषा के तहत राज्य विश्वविद्यालयों को प्राप्त फंड और उससे जुड़े निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई -विश्वविद्यालयों, कार्यदायी संस्थाओं, पीएम उषा तथा संबंधित विभागों के अधिकारी नियमित समीक्षा बैठकें करें और निर्माण कार्यों में आने वाली समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश की राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने निर्देश दिए हैं कि विश्वविद्यालय के सभी निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धार...