हल्द्वानी, मई 22 -- हल्द्वानी, संवाददाता। सिंचाई विभाग की सर्किट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक में सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष ऋषि कंडवाल ने सभी निर्माण कार्य बरसात से पहले पूरे करने के निर्देश दिए हैं। वहीं बैठक के बाद उपाध्यक्ष ने गौलापार में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। सिंचाई विभाग की गुरुवार को हुई मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक में उपाध्यक्ष ने विभाग द्वारा किए जा रहे कामों की समीक्षा की। मुख्य तौर नैनीताल में बलियानाला से हो रहे कटाव को रोकने और गौलापार में स्टेडियम के बचाव के लिए हो रहे कामों की जानकारी ली गई। उपाध्यक्ष ने कहा कि मानसून नजदीक आ रहा है। इसे देखते हुए कामों में तेजी लाकर उन्हें समय से पूरा किया जाए। जिससे बारिश में होने वाले नुकसान से बचा जा सके। वहीं कंडवाल ने मंडल के कि...