पटना, जून 13 -- राज्य के सभी जिला निबंधन कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। इसके लिए निबंधन कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा प्रहरी और अग्निशमन यंत्र लगाए जा रहे हैं। शुक्रवार को उत्पाद, मद्य निषेध एवं निबंधन विभाग के अनुसार, राज्य के 140 निबंधन कार्यालयों में से 88 कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। इनमें 75 कार्यालयों में कैमरे चालू भी हो गए हैं। 60 अन्य कार्यालयों में कैमरे लगाने का काम शुरू हो चुका है। विभाग के अनुसार राज्य के नौ सहायक निबंधन महानिरीक्षक कार्यालयों में भी कैमरे लगाए जा रहे हैं। विभाग के अनुसार, निबंधन कार्यालय में निबंधन कराने बड़ी संख्या में लोग आते हैं और भारी मात्रा में पैसों का लेन-देन होता है। वहां अभिलेखागारों में जमीन संबंधी जरूरी दस्तावेज भी रखे जाते हैं। कुछ कार्यालयों के अभिलेखागारों में स...