धनबाद, मई 9 -- धनबाद, विशेष संवाददाता नेशनल नार्कोटिक्स को-ऑर्डिनेशन की जिलास्तरीय बैठक में सभी निजी तथा सरकारी स्कूलों में एंटी ड्रग्स टीम बनाने तथा ड्रग्स से बचने के लिए जागरुकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक डीसी ऑफिस के सभागार में हुई। अध्यक्षता एसएसपी एचपी जनार्दनन ने की। बैठक में एसएसपी एवं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने जिले में नशे की गिरफ्त से बच्चों व युवाओं को दूर रखने पर विस्तृत चर्चा की। नशे के विभिन्न तरीकों के इस्तेमाल व उनकी उपलब्धता पर चर्चा की गई। नशीली चीजों पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाने का निदेश सभी संबंधित विभाग को दिया गया। नशीली वस्तुओं की बिक्री पर नियंत्रण लगाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। एसएसपी ने इसके लिए क्षेत्र में अभियान चलाने को कहा। उन्होंने संयुक्त छापेमारी करने को कहा। डीईओ तथा डीएसई को स्कूलों...