बस्ती, दिसम्बर 30 -- बस्ती। निजी अस्पतालों में अनावश्यक रूप से हो रहे ऑपरेशन को लेकर शासन सख्त हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के संज्ञान में आया है कि बच्चेदानी निकालने के लिए बड़े पैमाने पर ऑपरेशन किया जा रहा है, लेकिन इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी जा रही है। सीएमओ ने जिले के सभी प्राइवेट अस्पतालों व नर्सिंग होम के संचालकों को नोटिस जारी कर पांच दिन के अंदर पिछले छह माह में किए गए बच्चेदानी के ऑपरेशन की रिपोर्ट मांगी है। अन्यथा की स्थिति में संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ यह भी निर्देशित किया गया है कि हर माह की 20-25 तारीक तक ऑपरेशन की रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय को प्रेषित करनी होगी। अधिकारियों का कहना है कि शासन की ओर से सख्त निर्देश है कि निजी अस्पतालों में अन्य ऑपरेशन के साथ ही महिलाओं की बच्चेदानी निकालने के लिए होने वाले...