लखीसराय, जून 24 -- बड़हिया, ए.सं.। प्रखंड अंतर्गत जैतपुर पंचायत में होने वाले उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जानकारी हो कि मुखिया पद के लिए तीन महिला प्रत्याशियों वर्षा कुमारी, बेबी देवी और छोटी कुमारी ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं वार्ड संख्या सात के रिक्त पंच पद के लिए केवल एक प्रत्याशी विमला देवी ने नामांकन किया है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 21 जून से 23 जून के बीच की गई। जिसमें सभी प्रत्याशियों के दस्तावेज वैध पाए गए। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया का पहला चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 24 और 25 जून को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। इसके बाद 26 जून को उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित कर उन्हें चुनाव प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। ज्ञात हो कि पंच पद पर केवल विमला देवी द्...