फतेहपुर, अप्रैल 24 -- फतेहपुर, संवाददाता. अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच me सभी नामांकन पत्र ठीक पाए गए. आज नामांकन पत्र वापस के बाद मुकाबले की तस्वीर साफ हो हो गईं, हालांकि अध्यक्ष पद के लिए चार तथा महामंत्री पद के लिए तीन नामांकन पत्र के अलावा बाकी सभी पदों के लिए एक-एक नामांकन पत्र दाखिल से कई के निर्विरोध चुने जाने की संभावना है। अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए तहसील के अधिवक्ता संघ भवन में चुनाव अधिकारियों आनंद शंकर वर्मा, बीरबल यादव, सुरेश चंद्र तिवारी, श्री राम बाबा सोनकर भारत सिंह तथा मोहम्मद हारुन खान नामांकन पत्रों की जांच किया नामांकन पत्रों की जांच में अध्यक्ष महामंत्री सहित सभी पदों के लिए किए गए नामांकन पत्र ठीक पाए गए. आज नामांकन पत्र वापसी का दिन है। बताते चले कि अधिवक्ता संघ तहसील बिंदकी के चुनाव के लिए ...