चाईबासा, दिसम्बर 24 -- चाईबासा, संवाददाता। सदर अस्पताल चाईबासा स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभाकक्ष में सिविल सर्जन डॉ.भारती गोरती मिंज की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के तहत आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों से संबंधित उन्मुखीकरण बैठक हुई। बैठक में जिला के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए। राज्य स्तर से एबीडीएम के प्रतिनिधि प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने सभी के लिए बनाए जाने वाले आभा कार्ड, स्वास्थ्य संस्थानों को पंजीकृत किए जाने वाले एचएफआर एवं सरकारी और गैर सरकारी सेवा प्रदाताओं को जिसके तहत पंजीकृत किया जाना है, उस एचपीआर के विषय में जानकारी दी। बैठक में जानकारी दी गई सभी नागरिकों का स्वास्थ्य डाटा को डिजिटाइज किया जाएगा। बैठक में सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा...