मधुबनी, अगस्त 1 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। अल्पवृष्टि को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार सजग है। डीएम आनंद शर्मा ने जल संसाधन विभाग के अभियंताओं की सभी इकाइयों को अपने-अपने क्षेत्र के नहर प्रणाली में अंतिम छोर तक जल आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। डीएम ने कहा कि जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जिले में अल्प वृष्टि की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए नहरों के अंतिम छोड़ तक पानी पहु़ंचाने की कवायद शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में जिले में विभिन्न नहर प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंताओं को 02 अगस्त 2025 को अपने संबंधित क्षेत्र के किसानों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया है ताकि नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाया जा सके। नहरों से जलापूर्ति एवं निरीक्षण कार्यों की सघन निगरानी सुनिश्चित करने के लिए डीएम आन...