सहारनपुर, मार्च 1 -- सहारनपुर जिला स्तरीय पर्यावरणीय समिति की बैठक में कमिश्नर अटल कुमार राय ने सभी नगर निकायों में कूड़े के शत प्रतिशत डोर टू डोर कलेक्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा सभी एसडीएम, तहसीलदार और बीडीओ क्षेत्र भ्रमण कर सुनिश्चित करें कि डोर टू डोर कलेक्शन हो रहा है। निरीक्षण रिपोर्ट भी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए निर्देश दिए कि कहीं पर भी कूड़े के ढेर न मिले। सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में कमिश्नर अटल कुमार राय ने कहा कि बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण हेतु मंडल में यूनिट स्थापित करने की दिशा में काम किया जाए। उन्होंने नदियों किनारे पौधारोपण के निर्देश देते हुए कहा कि अगर अभी से पर्यावरण के बारे में सचेत नहीं हुए तो आने वाला समय कठिन होगा। कहा अगली पीढ़ी के सुरक्षित विकास के लिए ...