कोडरमा, अगस्त 20 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त ऋतुराज के निर्देशानुसार जिले के तीनों नगर निकायों में नगर परिषद् झुमरीतिलैया, नगर पंचायत कोडरमा एवं नगर पंचायत डोमचांच में स्वच्छता कार्यों में तेजी लाई गई है। प्रशासकों के मार्गदर्शन में सभी वार्डों में प्रतिदिन कचरा उठाव एवं कलेक्शन की व्यवस्था की गई है, ताकि शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित हो सके। उपायुक्त ने स्पष्ट किया है कि स्वच्छता कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा आमजन को स्वच्छ, स्वस्थ और प्रदूषण रहित माहौल उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके साथ ही नगर निकायों की टीमों को निर्देश दिया गया है कि गली-मोहल्लों में समयबद्ध तरीके से सफाई कराई जाए और कचरे का वैज्ञानिक ढंग से निपटान सुनिश्चित हो। उपायुक्त ने आमजन से भी अपील की है कि वे...