कौशाम्बी, अक्टूबर 30 -- मंझनपुर, संवाददाता। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) शालिनी प्रभाकर की अध्यक्षता में गुरुवार को सम्राट उदयन सभागार में धान खरीद को लेकर बैठक हुई। उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना अन्तर्गत एक नवम्बर से प्रारम्भ हो रही धान खरीद के मद्देनजर समस्त क्रय केन्द्र प्रभारियों को जरूरी निर्देश दिये। सभी क्रय एजेन्सी और क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि सभी एक नवम्बर को सक्रिय हो जाय। केन्द्रों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटे, नमी मापक यंत्र, बोरे की व्यवस्था तथा कृषकों के बैठने एवं पेयजल आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कर लिया जाय और कृषकों के साथ विनम्र व्यवहार किया जाए। धान के सुरक्षित भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था तथा केन्द्र पर कार्य करने वाले श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीयन कराया जाए। केन्द्र प्रभारी समय से केन्द्र पर उप...