औरंगाबाद, अक्टूबर 27 -- कुटुंबा प्रखंड के धनीवार गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दौरान वृंदावन की प्रसिद्ध कथावाचिका देवी अदिति प्रिया ने कहा कि सभी धर्मों की जड़ में सनातन धर्म है, जहां सभी प्राणियों को समान रूप से स्थान और छांव मिलती है। शनिवार की रात्रि प्रवचन में उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अधर्म और अत्याचार बढ़ता है, तब परमेश्वर विभिन्न रूपों में अवतार लेकर पापियों का विनाश और धर्म की स्थापना करते हैं। द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी लीलाओं से संसार को सत्य, प्रेम, भक्ति और कर्मयोग का संदेश दिया। कथावाचिका ने कहा कि परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं है और बिना कारण दूसरों को कष्ट देना सबसे बड़ा पाप है। उन्होंने लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि गंदगी फैलाने से वातावरण प्रदूषित होता है और प्रकृति का संतुलन ब...