बहराइच, नवम्बर 29 -- नवाबगंज, संवाददाता। पायनियर पब्लिक स्कूल में शनिवार को इंडिया फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत की सांस्कृतिक विविधता, ऐतिहासिक धरोहरों और एकता में अनेकता के संदेश को बच्चों तक पहुंचाना था। फेस्ट में बच्चों द्वारा भारत के प्रसिद्ध स्मारकों ताजमहल, इंडिया गेट, कुतुब मीनार, हवा महल आदि की सुंदर प्रस्तुति की गई। इसके साथ-साथ सभी धर्मों का सम्मान थीम पर आकर्षक मॉडल और पोस्टर प्रदर्शित किए गए, जिनमें बच्चों ने सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया। कार्यक्रम में फूड स्टॉल्स और गेम स्टॉल्स ने विशेष आकर्षण बनाया, जहां छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। अभिभावकों और आगंतुकों ने बच्चों के कार्यों की सराहना की। मुख्य अतिथि पायनियर ग्रुप के डायरेक्टर सलीम अख्तर ने बच्...