भागलपुर, मई 20 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यालय में सोमवार को बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में उप श्रम आयुक्त सुधांशु कुमार, सहायक श्रम आयुक्त निखिल कुमार, श्रम अधीक्षक नलिनी रंजन और चैंबर के कई पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता शरद सालारपुरिया ने की। उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य व्यापारियों और श्रम विभाग के बीच संवाद को सशक्त बनाना है। महासचिव सीए पुनीत चौधरी ने व्यापारियों की समस्याएं को अधिकारियों के समक्ष रखा। वहीं, उप श्रम आयुक्त ने कहा कि बिहार दुकान एवं वाणिज्य प्रतिष्ठान अधिनियम के अंतर्गत सभी दुकानों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। बैठक में उत्तम झुनझुनवाला, राजेश बंका, रमण साह, अजीत जैन, उज्जैन मालू , नीलेश कोटरीवाल, मनीष बुचासिया, अनिल कड़ेल, धनंजय कुमार, शिव शंकर खेमक...