रांची, अगस्त 25 -- रांची, संवाददाता। ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट ने दवाओं पर कर का बोझ कम करने की मांग उठाई है। संगठन जो देशभर के 12.40 लाख और झारखंड के 18 हजार से अधिक केमिस्टों का प्रतिनिधित्व करता है, ने वित्त मंत्री एवं जीएसटी काउंसिल की चेयरपर्सन निर्मला सीतारमण से आग्रह किया है कि सभी दवाओं को 5 प्रतिशत जीएसटी स्लैब में लाया जाए और जीवनरक्षक दवाओं को जीरो प्रतिशत जीएसटी श्रेणी में रखा जाए। एआईओसीडी अध्यक्ष जेएस शिंदे और महासचिव राजीव सिंघल ने कहा कि दवाएं विलासिता की वस्तुएं नहीं, बल्कि जीवनरक्षक साधन हैं। यदि जीएसटी घटता है तो लाखों मरीजों को सीधा लाभ मिलेगा, खासकर वेलोग जो स्वास्थ्य बीमा से वंचित हैं। झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष उमेश कुमार श्रीवास्तव ने इस मांग का समर्थन करते हुए कहा क...