उरई, मार्च 12 -- कालपी। संवाददाता 220 कालपी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में निर्वाचन राष्ट्रीयकरण अधिकारी/ उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप तहसील कार्यालय में आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि राजनीतिक दलों के प्रत्येक बूथ में बूथ लेवल एजेंट बनाएं जो बीएलओ का सहयोग तथा निगरानी रखेंगें। बैठक में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय, राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों निर्वाचन नामावली के संबंध में समय-समय पर अभिलेख एवं संबंधित बिंदुओं के बारे में अवगत कराया जाता रहेगा। उन्होंने बताया कि 16 मार्च तक बूथ लेवल एजेंट की सूचियां तैयार हो जाएगी। बैठक में तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी, भा...