जहानाबाद, नवम्बर 10 -- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के बावजूद तीन बड़े नेता नहीं पहुंचे चुनावी सभा करने हेलीकॉप्टर में आई खराबी के कारण सभा स्थल पर पहुंचना हुआ नामुमकिन करपी। निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी गहमागहमी चरम पर रही। प्रचार प्रसार के लिए महागठबंधन तथा एनडीए गठबंधन के द्वारा स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा गया। लेकिन दोनों ही गठबंधन के स्टार प्रचारकों ने समर्थकों को मायूस किया। चुनाव प्रचार शुरू होते ही करपी प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय के मैदान में एनडीए की ओर से मनोज तिवारी को चुनाव सभा को संबोधित करना था। उनके आगमन को लेकर आकर्षक मंच बनाया गया तथा देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी। दोपहर 1:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक लोग मनोज तिवारी को देखने के लिए उत्सुक नजर आए। गठबंधन के दोनों प्रत्याशी कुर...