पटना, फरवरी 19 -- भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी प्रभात मालाकार ने कहा है कि चुनाव आयोग सभी दलों के लिए एक समान है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के लिए आयोग चुनाव जीतने पर विटामिन और हारने पर कैंसर के समान है। आखिर क्या कारण है कि तेजस्वी और विपक्षी गठबंधन जब चुनाव जीतता है तो चुनाव आयोग उन्हें विटामिन और एंटीबायोटिक लगता है और हारता हारता है तब कैंसर के समान लगता है। चुनाव में जनता के कारण जीत या हार होती है। चुनाव आयोग एक स्वायत्त और स्वतंत्र इकाई है। उसके लिए सभी दल बराबर हैं। चुनाव आयोग पर उंगली उठाना इनके हार के अंदेशा पर बौखलाहट को दर्शाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...