छपरा, अप्रैल 12 -- छपरा, एक संवाददाता बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि यादव जाति पौराणिक काल से ही समाज के हर वर्गों का मार्गदर्शन करती रही है। वे शनिवार को शहर के प्रेक्षागृह में आयोजित अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के शताब्दी समारोह के प्रथम दिन सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बातें कही। उन्होंने कहा कि द्वापर युग में स्वयं भगवान श्री कृष्ण ने अन्याय एवं अत्याचार के प्रति अपने ही मामा को उसका अत्याचारों के लिए सबक सिखाया था और महाभारत के युद्ध में न्याय के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पांडवों का साथ देकर कौरवों को युद्ध में पराजित कर दिया था। आज आवश्यकता इस बात है कि सभी दलों, वर्गों व उपजातियों में विभाजित यादव को एकजुट होकर समाज को रास्ता दिखाने के लिए संकल्पित होना पड़ेगा। मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने...