हजारीबाग, मई 30 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। एसपी अंजनी अंजन ने गुरुवार को जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं थाना प्रभारी के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में थानावार संगठित अपराध से संबंधित दर्ज कांडो का समीक्षा की गई। वर्तमान में जेल के अंदर एवं जेल से बाहर सभी अपराधकर्मियों की थानास्तर पर निगरानी बनाए रखने सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। बीते तीन वर्षों में जिले में दर्ज सांप्रदायिक घटनाओं से संबंधित दर्ज कांडो का समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सभी दर्ज कांडो का अविलम्ब निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। एसपी ने महिला उत्पीड़न कांड से संबंधित गंभीर आपराधिक कांडो की समीक्षा की। जिले में महिला उत्पीडन से संबंधित दर्ज सभी कांडों के निष्पादन के लिए डीएसपी स्तर पर आवश्यक कदम उठाने दिशा निर्देश दि...