मुंगेर, सितम्बर 8 -- मुंगेर, निज संवाददाता । आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधि पर निगरानी के उद्देश्य से एसपी के आदेश पर रविवार को सभी थानों में गुंडा परेड कराया गया। मुफस्सिल थाना में एसपी सैयद इमरान मसूद की उपस्थिति में गुंडा परेड करा कर आर्म्स एक्ट के अभियुक्तों का सत्यापन किया गया। जिले भर के विभिन्न थानों में रविवार को हुए गुंडा परेड में 217 आर्म्स एक्ट और मिनी गन फैक्ट्री संचालन से संबंधित अभियुक्त उपस्थित हुए। गुंडा परेड के दौरान आर्म्स एक्ट के वैसे अभियुक्तों का सत्यापन किया गया जो विगत 10 वर्षों से अवैध हथियार एवं मिनी गन फैक्ट्री मामले में नामजद हैं और वर्तमान में जमानत पर हैं। ऐसे अभियुक्तों के द्वारा वर्तमान में किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए भविष्य की गतिविधि को लेकर ...