श्रावस्ती, अप्रैल 12 -- श्रावस्ती, संवाददाता। शनिवार को सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों की शिकायतें सुनीं और समाधान के लिए संबंधित को निर्देश दिया। थाना कोतवाली भिनगा में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने शिकायतें सुनीं। इसी तरह से सिरसिया में क्षेत्राधिकारी भिनगा ने मौके पर पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुना। इसके साथ ही अन्य थानों में पुलिस व राजस्व के अधिकारियों ने शिकायतें सुनीं और गुणवत्तापूर्ण तरीके से समाधान का निर्देश दिया। इस दौरान गिलौला थाने में सात,इकौना में आठ, मल्हीपुर में छह, सिरसिया में तीन, कोतवाली भिनगा में चार, सोनवा में दो और हरदत्तनगर गिरंट में छह तथा श्रावस्ती थाने में चार शिकायतें मिलीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...