चम्पावत, अक्टूबर 6 -- चम्पावत। पुलिस की ओर से साइबर क्राइम, नये कानून, नशे और महिला संबंधी अपराधों के विरुद्ध निरंतर जन जागरूकता अभियान संचालित किए जा रहे हैं। जिसके तहत सभी थाना क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न स्थानों में हो रहे रामलीला मंचन के दौरान भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। एसपी अजय गणपति के निर्देश और सीओ शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष तामली केसी जोशी ने रामलीला मैदान तामली, कोतवाली चम्पावत के एसएसआई देवनाथ गोस्वामी के नेतृत्व में जवाहर नवोदय विद्यालय, लोहाघाट थानाध्यक्ष अशोक कुमार और साइबर सैल प्रभारी मनीष खत्री की ओर से रामलीला मैदान लोहाघाट में साइबर अपराध एवं नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में जानकारी देकर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान लोगों को नये कानूनों की ...