दरभंगा, जून 19 -- दरभंगा, नगर संवाददाता। प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर की अध्यक्षता में नीलाम पत्र वाद के निष्पादन, लंबित वारंट के क्रियान्वयन में प्रगति लाने के लिए सभी थानों में सीसीटीवी अधिष्ठापन एवं विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर पुलिस उप महानिरीक्षक, तीनों जिला के डीएम, पुलिस अधीक्षक के साथ बुधवार को मैराथन बैठक हुई। आयुक्त ने सर्वप्रथम दरभंगा जिला के बिशनपुर, फेकला, मनीगाछी, सकतपुर आदि थाना में सीसीटीवी कैमरा को लेकर सभी थानाध्यक्ष से फीडबैक लिया। समीक्षा के क्रम में पता चला कि कुछ थाना में सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन लंबित है। आयुक्त ने प्रमंडल के सभी थाना में सीसीटीवी कैमरा जल्द से जल्द लगाने का निर्देश दिया। कहा कि जिस थाना में सीसीटीवी खराब उसे जल्द दुरुस्त कर लें। इसी प्रकार मधुबनी व समस्तीपुर के थानों की स्थिति की भी समीक्षा की गई। प...