बिहारशरीफ, मई 10 -- सभी थानों को हर दिन खैरियत रिपोर्ट देने का आदेश तीन शिफ्टों में काम करने के लिए क्विक मेडिकल रिस्पांश टीम बनी ऐतिहासिक और भीड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त फोटो 10 शेखपुरा 04 - पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक करते एसपी बलिराम कुमार चौधरी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने शनिवार को सभी थानाध्यक्षों और वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी को अलर्ट रहने को कहा है। खासकर अफवाहों पर रोक लगाने और गलत अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। वहीं, सूचना तंत्र को मजबूत कर संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया। एसपी ने सोशल साइट पर कड़ी नजर रखने और भ्रमक पोष्ट व अफवाह फैलाने वालों पर पूरी सख्ती से कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने प्रतिदिन सभी थानों को खैरि...