कोडरमा, जून 10 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। दो दिवसीय दौरे पर कोडरमा पहुंचे बोकारो रेंज के जोनल आईजी क्रांति कुमार ने मंगलवार को एसपी ऑफिस में समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अपराध और जनमुद्दों से जुड़े कई मामलों को जाना और उसमें सुधार लाने के सख्त आदेश भी दिए। मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान जोनल आईजी क्रांति कुमार ने कहा कि सभी थानेदारों को अपनी कार्यप्रणाली सुधारनी होगी। निर्देश दिया कि कुछ थानेदार अपने मुख्य काम से हटकर दूसरे काम में लगे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह को ऐसे थानेदारों की सूची बनाकर एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने को कहा। मालूम हो कि बोकारो रेंज के आईजी क्रांति कुमार अपना पद संभालने के बाद पहली बार सोमवार की शाम कोडरमा पहुंचे थे। सोमवार की रात उन्होंने सर्किट हाउस में विश्राम किया। इस दौरान डीसी समेत...