खगडि़या, दिसम्बर 29 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। वरिष्ठ नागरिक संघ जिला शाखा खगड़िया के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष अशोक कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में संघ कार्यालय के प्रांगण में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में वृद्धजन, विकलांग, विधवा के ज्वलंत समस्याओं पर त्वरित समाधान की दिशा में जिलाधिकारी खगड़िया को शिष्टमंडल के द्वारा मांग पत्र सौंपा। जिसमें जिला के सभी थाना में वरिष्ठ नागरिक सेल का स्थापना तत्कालिक प्रभाव से करायी जाय, वरिष्ठ नागरिक के कल्याण के लिए वृद्धाश्रम का निर्माण, वरिष्ठ नागरिक, विकलांग, विधवा को प्रचंड ठंड को देखते हुए पंचायत स्तर पर कंबल दिया जाए। साथ ही वरिष्ठ नागरिक के लिए सदर अस्पताल एवं बैंक में अलग काउंटर खोलने का आदेश निर्गत किया के साथ आदि मांग पत्र सौंपा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...