गढ़वा, सितम्बर 7 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस इंस्पेक्टरों व सभी थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग की। बैठक में उन्होंने अपराध नियंत्रण तथा लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन पर विशेष जोर दिया। एसडीपीओ ने कहा कि आगामी दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व को देखते हुए सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में चौकसी बरतें। रात्रि गश्ती को नियमित करें और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी रखें। उन्होंने वाहन चेकिंग अभियान को लगातार चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने वाले, मोटरसाइकिल में पटाखे जैसी आवाज वाले साइलेंसर लगाने वाले और छोटे वाहनों में हाई प्रेशर हार्न का इस्तेमाल करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, दोपह...