जहानाबाद, अगस्त 5 -- रात्रि गश्ती में शिथिलता बरतने पर होगी कार्रवाई थानाध्यक्ष पूरी तत्परता के साथ बैंक, एटीएम पेट्रोल पंप पर निगरानी एवं रात में संदिग्ध व्यक्ति पर नजर बनाए रखें अरवल, निज संवाददाता। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल की अध्यक्षता में सभी थाना अध्यक्षों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी थाना अध्यक्षों के कार्यों का बारीकी से समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी थानाध्यक्ष केस का निष्पादन तेजी से करें कोई भी केस लंबित नहीं रखें। रात्रि गश्ती में शिथिलता बरतने पर पुलिस कर्मियों पर होगी कार्रवाई। उन्होंने कहा कि फरार अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। थानाध्यक्ष के पास जो भी समस्या आती है उसे शीघ्र निष्पादन करें। साथ ही आम जनत...