किशनगंज, अगस्त 12 -- किशनगंज। संवाददाता स्वतंत्रता दिवस को लेकर थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्र में सतर्कता बरतेंगे। सभी चेक पोस्टों में प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग की जानी है। सोमवार की शाम क्राइम मीटिंग के दौरान किशनगंज एसपी सागर कुमार सभी थानाध्यक्षों व सर्किल निरीक्षकों के साथ केस की समीक्षा के दौरान यह निर्देश थानाध्यक्षों को दे रहे थे। लगातार तीन घंटे तक चली बैठक में एसपी सागर कुमार ने कहा कि सामने स्वतंत्रता दिवस है। स्वतंत्रता दिवस में थानों में झंडोत्तोलन किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस को लेकर थाना क्षेत्र में गश्ती बढ़ानी है। आवासीय होटलों की चेकिंग करें। साथ ही बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन व सार्वजनिक स्थलों में विशेष निगरानी रखें। एसपी ने केस की समीक्षा में अनुसंधान में लापरवाही बरतने वाले अनुसंधानकर्ताओं को चिन्हित किया गया। इस दौरान एस...