मधुबनी, अक्टूबर 11 -- मधुबनी,निज संवाददाता। हथिया नक्षत्र की झमाझम बारिश से इस बार शहर और आसपास के सभी तालाब पानी से लबालब भरे हुए हैं। छठ पर्व की तैयारियों के बीच यह स्थिति व्रतियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। शहर के प्रमुख तालाब मुरली मनोहर पोखर, काली मंदिर गंगा सागर पोखर, लक्ष्मी सागर,आंबेडकर नगर तालाब,भौआड़ा तालाब,पनपीबी पोखर, पुरनी पोखर, तिवारी पोखर, भैयाजी पोखर सहित अन्य सभी पोखर पानी से पूरी तरह से भरा हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि तालाबों से कम-से-कम दो फीट तक पानी निकालना जरूरी है, तभी घाट पर व्रती सुरक्षित रूप से पूजा कर सकेंगे। स्थानीय निवासी सुनील पूर्वे, उमेश प्रसाद, अमित कुमार, मुकेश राम व अन्य ने बताया कि जब तक जलस्तर घटेगा नहीं, घाटों की मरम्मत, सफाई और सजावट का कार्य सुचारू रूप से नहीं हो सकेगा। कई तालाबों व घाटों ...