कुशीनगर, अगस्त 6 -- कुशीनगर। जिले में बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय स्कूलों से जुड़े शिक्षकों, बच्चों व अभिभावकों के लिए यह अच्छी खबर है। सरकार प्राइमरी स्कूलों को कान्वेंट स्कूलों से बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रभावशाली कदम उठा रही है। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूलों का मरम्मतिकरण व सुंदरीकरण का काम किया गया है। वहीं पीएम श्री योजना व मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत 15 स्कूलों को विकसित कर माडर्न बनाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाया जा रहा है। इसके अलावा जिले में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय खुलेंगे। पांच से दस एकड़ में बनने वाले मॉडल कंपोजिट स्कूल प्री-प्राइमरी से इंटरमीडिएट तक संचालित होगा। कुशीनगर के सभी छह तहसीलों में इसके लिए जमीन का चिंह्नित कर लिया गया है। सभी तहसीलों में जमीन चिंह्नित कर प्रस्ताव भेजने वालों में ...