प्रयागराज, जुलाई 10 -- प्रयागराज। कर्नलगंज थाने में फर्जी दस्तावेज के आधार पर रजिस्ट्री कराने के मामले में आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद निबंधक कार्यालय ने सभी तहसीलों में पुरानी रजिस्ट्री की जांच शुरू कर दी है। इसके लिए सब रजिस्ट्रारों से दस्तावेज मांगे गए है, जिसकी जांच कराई जाएगी। फर्जी कागजात बनवाकर जमीन अपने नाम कराने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। गौसपुर कटहुला में जमीन की फर्जी दस्तावेज के आधार पर रजिस्ट्री कराने का मामला सब रजिस्ट्रार चतुर्भुज पांडेय ने दर्ज कराया है। मामला केवल सदर तहसील में हीं नहीं है। इसके साथ ही मेजा, करछना, फूलपुर तहसीलों में ऐसे तमाम मामले हैं। जिलाधिकारी, तहसील कार्यालयों में अलग-अलग तारीखों में इसकी एक हजार से अधिक शिकायतें पड़ी हैं। जिनकी रिपोर्ट निबंधन कार्यालय से मांगी गई है। एआईजी स्...